बारां: जिले में मंगलवार को सुबह एक सड़क हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत (3 Killed) हो गई और दर्जन भर अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हादसे पर शोक जताया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बारां के सदर थाना क्षेत्र में में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर यह हादसा (Baran NH-27 Road Accident) उस समय हुआ जब एक ट्रेलर ने बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर (Tractor-Trolley Collided With Trailer) मार दी. बटावदा गांव के पास हुए इस हादसे में कम से तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर अन्य घायल हो गए.
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की:
मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु दुखद है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, एनएच 27 के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2022