भीलवाड़ा: जिले के मांडलगढ़ से बड़ी खबर आई है. यहां कोटा-चित्तौड़गढ़ NH 27 पर सलावटिया के पास हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार से सभी लोग बिजोलिया से पैदल जोगणिया माता के जा रहे थे. मृतकों में एक महिला, एक बच्ची सहित दो पुरुष बताये जा रहे हैं. थानाधिकारी सूर्यभान सिंह के अनुसार हादसा बिजौलिया के निकट केसरपुरा गांव में होना बताया जा रहा है.