भीलवाड़ा: भीलवाड़ा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के मांडल क्षेत्र में तैनात अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बिजली चोरी के मामले में वीसीआर में राहत प्रदान करने के नाम पर मांगी थी.
आवास पर मंगवाई रकम:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा तहसील में सूरजपुरा गांव निवासी शिवराज जाट ने परिवाद पेश किया कि मांडल क्षेत्र में तैनात अजमेर विद्युत वितरण निगम के सतर्कता के सहायक अभियंता इस्लामुद्दीन गोरी ने घरेलू कनेक्शन पर विद्युत चोरी का मामला बनाया है. जिसमें उन्होने 1 लाख रूपये की वीसीआर भर दी है. इस पर हमने उनसे बात की तो वह इसमें राहत प्रदान करने के नाम पर 30 हजार रूपये की रिश्वत राशी मांग रहा है. इस पर जब परिवाद का सत्यापन करवाया गया तो मामला 25 हजार रूपये में तय हुआ. परिवादी जाट से रविवार देर रात को अभियंता गौरी ने भीलवाड़ा शहर में स्थित अपने आवास पर यह रकम मंगवायी थी. जहां पर गौरी को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
... भीलवाड़ा से नवीन जोशी की रिपोर्ट