जयपुर: रीट परीक्षा पेपर लीक के आरोपी रामकृपाल मीना मामले में बड़ी खबर सामने आई है. मीना से खाली कराई सरकारी भूमि पर फिर कब्जा हुआ है. यह मामला त्रिवेणी नगर स्थित जगन्नाथपुरी प्रथम में खातली भूमि का है.
रीट पेपर लीक के आरोपी रामकृपाल मीना मामले में बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) March 27, 2022
मीना से खाली कराई सरकारी भूमि पर फिर हुआ कब्जा, त्रिवेणी नगर स्थित जगन्नाथपुरी प्रथम में खातली भूमि का मामला, JDA ने रामकृपाल मीना के कब्जे से सरकारी भूमि....#Jaipur @jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/9jZshbpewC
जानकारी के मुताबिक JDA ने रामकृपाल मीना के कब्जे से सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई थी. दो माह बाद फिर खाली सरकारी भूमि पर कब्जा निर्माण कर हुआ. 950 वर्गगज सरकारी भूमि पर किए गए निर्माण ध्वस्त किए. बाउंड्रीवाल व कोठरीनुमा कमरों का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया.
निर्माणों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया. सरकारी भूमि पर तीन स्थानों पर निर्माण किया था. अतिक्रमियों के खिलाफ न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाएगा. जविप्रा के खर्च संसाधनों की वसूली भी की जाएगी. यह सरकारी भूमि द्रव्यवती नदी के सहारे खातली प्रकृति की है, जिस पर किसी भी प्रकार का निर्माण हो ही नहीं सकता.