जयपुर: राजस्थान चिकित्सा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. अब अस्पतालों में फंड की कमी बताकर अनुपलब्ध दवाओं से पल्ला नहीं झाड़ा जाएगा.
नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए सभी अस्पतालों को एडवांस राशि स्वीकृत की गई.
अस्पतालों में फंड की कमी बताकर अनुपलब्ध दवाओं से नहीं झाड़ा जाएगा पल्ला
— First India News (@1stIndiaNews) April 30, 2022
चिकित्सा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर, नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए सभी अस्पतालों को एडवांस राशि स्वीकृत, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान....#Jaipur @RajGovOfficial @plmeenaINC @ml_vikas pic.twitter.com/iYjgmQig72
मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के लिए अस्पतालों को राशि स्वीकृत की गई. PHC लेवल पर एक लाख, CHC लेवल पर 3 लाख, उप जिला अस्पताल सेटेलाइट हॉस्पिटल के लिए 10 लाख, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों को 15 लाख की राशि जारी की गई.
अस्पताल प्रशासन अनुपलब्ध दवाओं की खरीद फरोख्त में इस राशि का उपयोग कर सकते है. सभी अस्पतालों की RMRS सोसाइटी में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी. चिकित्सा सचिव पृथ्वीराज ने सभी प्राचार्य अस्पताल अधीक्षक, CMHO और PMO को राशि के उपयोग के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है.