नई दिल्ली: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच बिग बॉस सीजन-2 के विजेता आशुतोष कौशिक ने बेहद सादगी से नोएडा में शादी की. आशुतोष कौशिक ने 4 लोगों की मौजूदगी में अलीगढ़ की अर्पिता के साथ सात फेर लिए. यह शादी आशुतोष कौशिक ने नोएडा सेक्टर-100 स्थित अपने घर में की.
शादी वााला वीडियो किया शेयर:
आशुतोष कौशिक ने शादी में खर्च होने वाले पैसे प्रधानमंत्री केयर फंड में कोरोना महामारी से होने वाली लड़ाई के लिए दिए है. आशुतोष ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी वाला वीडियो शेयर किया. लॉकडाउन से पहले आशुतोष का रिश्ता अलीगढ़ की अर्पिता से तय हो गया था. दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुटे थे.
सादगी से हुई शादी:
शादी के लिए 26 अप्रैल की तिथि तय हुई थी. लेकिन कोरोना के चलते शादी सादगी में की गई. अभिनेता और एंकर आशुतोष कौशिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं.आशुतोष वर्ष 2008 में बिग बॉस सीजन 2 के विजेता बने थे. साथ ही वे एमटीवी रोडिज 5 के विनर भी रहे.