पटना। डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे आज पटना विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीजेपी को सम्मानित किया। बताया जाता है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पटना विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं । यहां से ही उन्होंने स्नातक और पीजी की पढ़ाई की थी।
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि आए दिन राजधानी की सड़कों पर और पटना के विभिन्न कॉलेजों के मेन गेट पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। मैं ये कतई इनकार नहीं कर सकता हूं इसको लेकर डीजी सेल गठित की गई है, जहां पर 24 घंटे त्वरित कार्रवाई होगी।
वहीं टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है, जहां पर लड़कियों के तुरंत बाद में फोन करने पर 24 घंटे के अंदर उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिहार की बेटियों को अपील करते हुए कहा कि मैं दुनिया के लिए डीजीपी हुँ लेकिन आपके लिए मैं बड़ा भाई हूं। किसी भी मुसीबत में फंसे हमें जरूर याद करें उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डीजीपी ने कहा कि आज के दौर में भाई भाई का नहीं हो रहा है हिंदू मुसलमान का क्या होगा पहले अपने घर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है उसके बाद सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों को एक साथ स्वच्छ भारत विहार और सुंदर विहार बनाने की जरूरत है राजधानी की छात्राओं से अपील की कि वह भी नारी शक्ति को समझे अपने घर परिवार और समाज में आगे बढ़ने के लिए और गरिमा को बनाए रखने के लिए अपने पैर पर खड़े हो।