पटनाः हाल ही में एक बड़ी घोषणा की गई है, जिसके तहत बिहार सरकार औऱ इसके विभिन्न विभागों को कोविड-19 महामारी के दौरान लाभार्थियों के खातों में वित्तीय मदद के तहत सीधे पैसे डालने के लिए डिजिटल इंडिया अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये पुरस्कार केंद्र सरकार देती है और इस साल बिहार को ये सम्मान ई-शासन के लिए नवोन्मेषी कदम उठाने के लिए मिलेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 30 दिसंबर को किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति कोविंद करेंगें.
इस बात की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है, जिसे रविवार को जारी किया गया था. उल्लेखनीय है कि राज्य से बाहर काम करने वाले बिहार के 21 लाख से अधिक श्रमिकों को बिहार सहायता मोबाइल ऐप के जरिये वित्तीय मदद पहुंचाई गई थी. आपको बता दें कि राज्य से बहुत अधिक तादाद में लोग दूसरे राज्यों में जाकर रोजी-रोटी का इंतजाम करते हैं और कोरोनाकाल के चलते इस पर ग्रहण लग गया था, जिसके चलते लोग पैदल ही घरों को लौट रहे थे.
इस आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा राज्य के नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) को संयुक्त रूप से महामारी श्रेणी में डिजिटल इंडिया अवॉर्ड-2020 का विजेता चुना गया है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ये पुरस्कार विजेताओं को प्रदान करेंगे.इस घोषणा के बाद राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है. (सोर्स-भाषा)