मदुरै। भारत अपनी संस्कृति, धर्म और मंदिरों के लिए पुरे विश्व में जाना जाता है। देश के मंदिर अपनी बनावट की शैली, प्राचीनता और चमत्कारिक घटनाओं के चलते मशहूर हैं, लेकिन तमिलनाडु के मदुरै जिले में तिरूमंगलम तालुक में स्थित वाड़ाक्कमपट्टी में स्थित एक मंदिर के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जहां भक्तों को प्रसाद के रूप में गरमा-गरम मटन और चिकन बिरयानी परोसा जाता है।
Tamil Nadu: Biryani is served as 'prasad' at Muniyandi Swami temple in Vadakkampatti, Madurai. A devotee says,'I come here every yr,we're celebrating this festival for last 84 yrs.Around 1000 kg rice,250 goats&300 chickens are used to make biryani, we use public donations for it' pic.twitter.com/6ZYEIlKZkt
— ANI (@ANI) January 26, 2019
गौरतलब है कि इस मंदिर का नाम मूनियाननदी स्वामी मंदिर है जहां साल में एक बार तीन दिनों के लिए एक वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में पिछले 83 सालों से प्रसाद के रूप में बिरयानी बांटी जा रही है। इस साल भी 25 जनवरी से इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव में लगभग 2 हजार किलो बिरयानी तैयार की जाएगी। बिरयानी बनाने के लिए लगभग 1000 किलो चावल, 250 बकरे 300 मुर्गियों का उपयोग किया जाता है। न केवल भक्तों को बल्कि यहां से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति को बिरयानी खाने को दिया जाता है।