सेल्मा: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मताधिकार की लड़ाई के केंद्र रहे अलबामा के सेल्मा में घटी निर्णायक घटना की याद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं. कमला हैरिस उस सेतु पर गई जहां पर वर्ष 1965 में अश्वेतों को मताधिकार देने की मांग करने वालों पर पुल पार करने से रोकने के लिए श्वेत पुलिसकर्मियों ने गोलीबारी की थी.
हम एक बार फिर न्याय और अन्याय के बीच, हाताशा और प्रतिबद्धता के बीच घिर गए हैं:
उन्होंने इस स्थान को पवित्र स्थल करार दिया जहां पर लोगों ने ‘अमेरिकी नागरिकता के सबसे मौलिक अधिकार मतदान के अधिकार’ के लिए लड़ाई लड़ी. हैरिस ने कहा कि आज हम, इस सेतु पर अलग समय में खड़े हैं. हम एक बार फिर न्याय और अन्याय के बीच, हाताशा और प्रतिबद्धता के बीच घिर गए हैं. अब भी हम एक सटीक संघ बनाने के लिए लड़ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि सात मार्च 1965 के ‘खूनी रविवार’ को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की राज्य पुलिस ने पिटाई की थी और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े थे. प्रदर्शकारियों में युवा कार्यकर्ता जॉन लुइस भी थे जो बाद में जॉर्जिया से कांग्रेस सदस्य बने. सोर्स-भाषा