आहोर (जालोर)। आहोर उपखण्ड क्षेत्र के भूति गांव स्थित सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत दो छात्र गुट आपस में भीड़ गए। जिसमें दोनों पक्ष में करीब चार छात्र जख्मी हो गए। घायलों में दो छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र बातों ही बातों में एक दूसरे से उलझ गए और देखते ही देखते एक दूसरे पर लातों ओर मुक्कों की बौछार करना शुरू कर दी।
इस खुनी संघर्ष में उनके साथी छात्र भी शामिल हो गए और मामला जबरदस्त बढ़ गया। मामले को बढ़ता देख आसपास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें कि आपस में भिड़ने वाले छात्र अलग अलग गांवों के रहने वाले हैं। जिसमें एक गुट कंवला गांव का रहने वाला है, वहीं दूसरा गुट कवराडा गांव का रहने वाला है।
छात्रों के इस हमले में एक छात्र गम्भीर घायल हो गया है, जिसे उच्च इलाज के लिए सुमेरपुर रैफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भाद्राजून थानाधिकारी महेंद्रसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर अस्पताल में भर्ती छात्रों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली।