मुंबई : दिल्ली में हर जगह इस समय श्रद्धा वालकर मर्डर केस की चर्चा हो रही है. श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी हत्या करने के बाद जो खर्च किया वह सुनकर हर किसी की रूह कांप उठी है. हत्याकांड पर सभी की प्रतिक्रिया सामने आ रही है लेकिन हैरानी की बात यह है कि बॉलीवुड ने इस पर चुप्पी साध रखी है. इस मामले पर अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सभी सेलिब्रिटी को जमकर लताड़ लगाई है.
Itna Sannata kyoon hai bhai ?
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 14, 2022
Does the gruesome killing of #shraddhawalker by #AasifPoonawala matter to you ? #HangAasifPoonawala #LoveJihad. pic.twitter.com/L5ZeNJJj22
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधा है. मां ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतना सन्नाटा क्यों है भाई श्रद्धा वालकर की जघन्य हत्या किसी के लिए मायने नहीं रखती क्या. उन्होंने कुछ बॉलीवुड सेलेब्स का कोलाज भी शेयर किया है जो हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं.
श्रद्धा के मर्डर केस में फिल्मी सितारों द्वारा कोई भी रिएक्शन सामने ना आने के अशोक पंडित के ट्वीट पर अब लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि सभी को सांप सूंघ गया है. दूसरे ने कहा कि ये सभी जोकरो का हुजूम है, इनको फर्क नहीं पड़ता.