जयपुर: भारी बारिश के चलते जयपुर के चाकसू में बाढ़ के हालात हो गए है. चाकसू के मुख्य तालाब में रिसाव हुआ है जिसके बाद SDRF की टीम भी मौके पर तैनात हो गई है. बांध की पाल टूटने से पानी चाकसू कस्बे में जा रहा है. लगातार जा रहे पानी से वार्ड नं.1 और उसके आसपास की ढाणियों में पानी ने अपने आगोश में ले लिया है. इससे कई बस्तियां इसमें डूब गई है. SDRF ने यहां पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. देखिए वीडियो के माध्यम से पानी का कहर...