लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीबीआआई की टीम ने डीआरआई के एडीजी और बिचौलिए को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एक केस के सिलसिले में 3 करोड़ रुपये की डील हुई थी. इसी डील की पहली किश्त के तहत आज यह रिश्वत राशि ली जा रही थी.
Central Bureau of Investigation (CBI) arrested an Additional Director General (ADG) of Directorate of Revenue Intelligence (DRI) posted in Ludhiana and one middleman with 25 lakhs while taking bribe. Searches underway in Ludhiana, Noida and Delhi.
— ANI (@ANI) January 1, 2020
दरअसल बिचौलिये का नाम राजेश ढांडा है, जोकि 25 लाख रुपये की घूस ले रहा था. यह बिचौलिया एडिशनल डायरेक्टर चंद्रशेखर के लिए घूस ले रहा था. आज 3 करोड़ रुपये की डील की पहली किश्त के तहत राजेश को 25 लाख रुपये दिए गए थे. राजेश लुधियाना का रहने वाला है और ADG चंद्रशेखर की तैनाती भी लुधियाना में ही है. वहीं अब जांच एजेंसी फिलहाल उनसे संबंधित ठिकानों पर लुधियाना, दिल्ली और नोएडा में दबिश दे रही है.