अकलेरा (झालावाड़) । अकलेरा में लगातार हो रही चोरियों पर नहीं पुलिस कोई कोई लगाम नहीं लगा पा रही हैं। अब तक कई दर्जनों से गाड़ियां चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
इसी दौरान सरकारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर कैद हो गए। इस फुटेज में लाल शर्ट पहने हुए बाइक चोर साफ नजर आ रहे हैं। जब यह फुटेज पुलिस को दी गई, तो लोगों को इस बात का विश्वास हुआ की अब तो शायद बाइक चोर पकड़े जाएंगे, लेकिन 24 घंटे बीत जाने का बाद भी पुलिस इस चोरों के बाके में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी। जिससे लोगों में पुलिस के लिए आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। इस मामले में जब मीडियाकर्मियों ने बात करनी चाही, तो उन्हें भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई।