जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के आज तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो गए हैं. इसी के चलते मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा से अपनी भूमिका निभाएं.
सीएम गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर मैं सभी को हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि, स्वस्थ जीवन और चहुंमुखी विकास की कामना करता हूँ.
आइए हम सब मिलकर राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा एवं संकल्पबद्धता से अपने कदम बढ़ाएं और मन, वचन व कर्म से इसमें सहभागी बनकर अपनी भूमिका निभाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2021
सीएम गहलोत आज सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा करेंगे:
आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर आज सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा करेंगे. सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को शाम 5 बजे सभी विभागों के अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ तलब किया है. इसके लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागों को मीटिंग नोटिस जारी कर आवश्यक रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.
सीएम राजस्थान की आम जनता को 3,700 विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे:
वहीं सरकार की तरफ से तीन सालों के काम का लेखा-जोखा जनता के सामने रखने के अलावा सफलता के रूप में जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है. सरकार के कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत राज्य सरकार के तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर “सेवा ही धर्म-सेवा ही कर्म” के संकल्प के तहत कई आयोजनों में शामिल होंगे. 18 और 19 दिसंबर को “आपका विश्वास-हमारा प्रयास” कार्यक्रम के तहत सीएम राजस्थान की आम जनता को करीब 14 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 3,700 विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे.