जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) को पत्र लिखकर राज्य को कोविड-19 टीकाकरण अभियान (Covid-19 vaccination campaign) के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.
गहलोत ने पत्र में कहा है कि राजस्थान में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 42 प्रतिशत से भी अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है. हमें औसत 1.75 लाख टीके प्रतिदिन की आपूर्ति की गई है जबकि राज्य में प्रतिदिन 15 लाख खुराक जाने की क्षमता हमने बना रखी है.
मुख्यमंत्री के अनुसार, हम अपनी क्षमता के हिसाब से दिसंबर से पहले ही राज्य के सभी लोगों को टीका लगा सकते हैं, लेकिन जिस प्रकार से अभी केन्द्र से आपूर्ति हो रही है वह चिंता का विषय है.राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 42 प्रतिशत से भी अधिक लोगों को प्रथम डोज वैक्सीन लगा दी गई है। हमें औसत 1.75 लाख प्रतिदिन वैक्सीन की सप्लाई की गई है जबकि प्रदेश में प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीन लगाये जाने की क्षमता हमने बना रखी है। pic.twitter.com/TMJBstuvHt
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 9, 2021
मैंने नये स्वास्थ्य मंत्री श्री @mansukhmandviya जी को मंत्रालय का पदभार संभालने के दिन कल ही पर्याप्त सप्लाई के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 9, 2021
गहलोत ने ट्वीट किया कि मैंने नये स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को मंत्रालय का पदभार संभालने के दिन कल बृहस्पतिवार को ही पर्याप्त आपूर्ति के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है.
मनसुख मंडाविया को देश का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया:
उल्लेखनीय है कि डॉ. हर्षवर्धन की जगह मनसुख मंडाविया को देश का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है जिन्होंने गुरुवार को कार्यभार संभाला. गहलोत ने मंडाविया को नये पदभार के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके इस पद पर रहते हुए कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य की भागीदारी और आगे बढ़ेगी. उन्होंने राज्य को टीकों का आवंटन बढ़ाए जाने के लिए मंडाविया से व्यक्तिगत हस्तक्षेप का आग्रह भी किया है.