जयपुर। 4 अगस्त से शुरू होने वाली सुराज गौरव यात्रा के लिए जिस रथ में मुख्यमंत्री यात्रा के लिए निकलेंगी, वो अब जल्द ही पूरी तरह से तैयार होने जा रही है। सुराज गौरव यात्रा के लिए तैयार की जाने वाली यह बस आज मुख्यमंत्री द्वारा जायजे के लिए आई। यह बस आज सिविल लाइन्स के बंगला नम्बर 8 में आई, जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर यूनुस खान, हाऊसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह भी साथ में रहे। इस दौरान सीएम राजे ने इस बस को फाइनल तैयार करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए।
40 दिन तक ये बस, जिसे रथ का रूप दिया गया है, राजस्थान के कोने—कोने में जाकर पार्टी और सरकार का चेहरा बनेगी। जरुरी एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से तैयार इस बस में सभी जरुरी चीजें हैं और 40 दिन तक ये बस राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस सम्बन्ध में आज अधिकारियों और पार्टी के लोगों से चर्चा कर इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिए गए।