लखनऊः उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर के थाना नैमिषारण्य और बरेली के थाना भुता में प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार 572 लाख रुपए की लागत से थाना नैमिषारण्य में अनावासीय भवनों के निर्माण को सीएम ने मंजूरी दी है. वहीं वहीं बरेली के 714 लाख रुपए लगात से थाना भुता में प्रशासनिक भवन/बैरक के निर्माण के लिए सीएम ने स्वीकृति प्रदान की है.
572.58 लाख रुपए की लागत से थाना नैमिषारण्य में होगा अनावासीय भवनों के निर्माणः
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ती के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर के थाना नैमिषारण्य में अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 572.58 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके निर्माण से स्थानिय क्षेत्र के लोगों और पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी.
7 करोड़ 14 लाख की लागत से बरेली के थाना भुता में बनाए जाएंगे प्रशासनिक भवन/बैरकः
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ती के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने जनपद बरेली के थाना भुता में पुलिसकर्मियों के लिए प्रशासनिक भवन/बैरक के निर्माण को मंजूरी दी है. यहां 7 करोड़ 14 लाख तीन हजार रुपए की लागत से प्रशासनिक भवन/बैरक क निर्माण किया जाएगा.