वाराणसी: उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है, जिसके चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा है. बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने एनडीआरएफ के साथ बोट पर बैठकर खुद पूरी स्थिति का जायजा लिया.
'आपकी सरकार सदैव आपके साथ'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 12, 2021
आज जनपद वाराणसी में... pic.twitter.com/43lIp8wKch
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में उतरा. इसके बाद वे राजघाट के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री ने राजघाट पर बाढ़ राहत सामग्री बांटी और फिर बोट की मदद से वरुणा नदी के इलाके का निरिक्षण भी किया. एनडीआरएफ की टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोट पर सवार दिखाई दिए.
उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ पूरे हालात का जायजा लिया. सीएम योगी इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा, उसका निरीक्षण भी करेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री काशी में ही आज रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं. (भाषा)