नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 19 हजार 906 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 410 संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है. अब तक 3 लाख 9 हजार 713 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 5 लाख 28 हजार 859 पहुंच गई है. हालांकि, एक्टिव केस 2 लाख 3 हजार 51 हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
असम में कोरोना के मामले 7000 पार:
असम में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 7000 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. 27 जून को 31 पुलिसकर्मियों सहित कुल 246 मामले सामने आए थे.
देश में 2 लाख एक्टिव केस:
देश में इस समय 2 लाख कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र राज्य में हैं. महाराष्ट्र में 66 हजार से ज्यादा मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
तमिलनाडु में स्पेशल ट्रेन का नहीं होगा परिचालन:
तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी. तमिलनाडु सरकार ने रेलवे से ट्रेन का परिचालन रोकने की अपील की थी.