नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गये है और उनके रविवार को घर वापस लौटने की संभावना है जबकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की दो जांच में एक का नतीजा पॉजिटिव आया है. हसी और साहा को निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जांच में पॉजिटिव पाया गया था.
भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है टेस्ट सीरीजः
साहा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा है, जिसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के बायो बबल में शामिल होने के लिए उन्हें 25 मई से पहले नेगेटिव होने के साथ अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
अच्छी तरह से बीमारी से उबर गए हैं हसीः
चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि हसी आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आए हैं और अच्छी तरह से बीमारी से उबर गए हैं. हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस रास्ते से वापस जाएंगे, मालदीव होते हुए या सीधे ऑस्ट्रेलिया.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य मालदीव में पृथकवास मेंः
हसी के अलावा बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कमेंटेटर, कोच और सहयोगी सदस्य मालदीव में पृथकवास पर है. ये सभी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी के मामलों के कारण भारत से आने वाली विमानों पर 15 मई तक रोक लगायी है.
साहा की गुजारिश, मेरे बारे में गलत खबर या जानकारी नहीं फैलाएः
साहा अभी पृथकवास में ही रहेंगे. उनके दो जांच हुए जिसमें से एक का नतीजा पॉजिटिव आया है. सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा कि मेरा पृथकवास समय पूरा नहीं हुआ है. मेरे दो जांच में से एक का नतीजा नेगेटिव जबकि दूसरे का पॉजिटिव आया है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. सबसे यह गुजारिश है कि मेरे बारे में गलत खबर या जानकारी नहीं फैलाए.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का सामना न्यूजीलैंड सेः
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसे पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.
सोर्स भाषा