जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को एक कार सड़क से फिसल कर नदी में गिर गई,
जिसके चलते एक यातायात पुलिसकर्मी की मौत हो गई और उसके चार रिश्तेदार घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद बशीर (47) और उनके रिश्तेदार पुंछ से मंडी जा रहे थे और यह दुर्घटना कलाई के पास हुई.
उन्होंने कहा कि बशीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. सोर्स- भाषा