भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में बेकाबू कार का कहर नजर आया. यह घटना भरतपुर के नगर की बताई जा रही हैं. नगर में मॉर्निंग वॉक कर रही 4 महिलाओं को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी.
#Bharatpur #नगर: मॉरà¥à¤¨à¤¿à¤‚ग वॉक कर रही 4 महिलाओं को कार ने मारी टकà¥à¤•र
— First India News (@1stIndiaNews) May 29, 2022
कार चालक मौके से हà¥à¤† फरार, घायलों को कसà¥à¤¬à¥‡ के सरकारी असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² में कराया à¤à¤°à¥à¤¤à¥€, चारों महिलाओं को गंà¤à¥€à¤° हालत में जिला असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² किया रैफर, पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने कार को किया जबà¥à¤¤, नगर-अलवर रोड की घटना@BharatpurPolice
घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया. घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चारों महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया.पुलिस ने कार को जब्त किया. नगर-अलवर रोड की यह घटना बताई जा रही हैं.