जयपुर: राजस्थान समेत देशभर के कई राज्यों में एकाएक बढ़े डेगूं समेत अन्य मौसमी बीमारियों ने केन्द्र सरकार को भी चिंता में डाल दिया है.पिछले दिनों राज्यों के हालात की समीक्षा की गई, जिसमें आउट ब्रेक जैसी स्थित वाले राजस्थान समेत 9 राज्यों में अब केन्द्रीय टीमों को भेजा गया है. राजस्थान में NCDC के संयुक्त निदेशक डॉ हिमांशु चौहान व डॉ रिना चौहान की टीम जोधपुर और अजमेर का दौरा करने के बाद आज जयपुर पहुंची.
टीम ने यहां चिकित्सा विभाग के आलाधिकारियों से चर्चा के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज का दौरा किया.कॉलेज में आयोजित बैठक में टीम सदस्यों ने जिलेवार हालात की समीक्षा की, साथ ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सुधीर भण्डारी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की HOD डॉ भारती मल्होत्रा, एसएमएस अधीक्षक डॉ विनय मल्होत्रा ने डेंगू के केस को लेकर फीडबैक लिया.
हालांकि, केन्द्रीय दल ने चर्चा के दौरान बताया कि भले ही नौ राज्यों में राजस्थान का नाम है, लेकिन दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में हालात काफी कंट्रोल में है.बैठक के बाद टीम ने आरयूएचएस पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.आरयूएचएस में अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने टीम को अस्पताल का निरीक्षण करवाया और मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जारी तैयारियों की जानकारी दी.
आखिर एकाएक क्यों फैल रहा डेंगू ?:
-केन्द्र सरकार भी डेंगू के प्रकोप को लेकर चिंतित
-हालात जानने के लिए राजस्थान समेत 9 राज्यों में भेजी गई केन्द्रीय टीम
-हरियाणा, पंजाब, केरला, राजस्थान, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड,
-दिल्ली, जम्मू कश्मीर में पहुंचकर केन्द्रीय टीम कर रही हालात की समीक्षा
-NCDC के JD डॉ हिमांशु चौहान के निर्देशन में एक टीम पहुंची राजस्थान
-टीम में डॉ चौहान के अलावा डॉ रिना कुमावत है दल में शामिल
-जोधपुर-अजमेर के बाद राजधानी जयपुर पहुंचे केन्द्रीय दल के सदस्य
दिनभर एसएमएस मेडिकल कॉलेज, आरयूएचएस के अलावा
-फील्ड में किया केन्द्रीय टीम ने निरीक्षण, जाने डेंगू के हालात
-हालांकि,केन्द्रीय टीम का मत, अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में हालात ठीक