धौलपुर: कोटा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी की आवक से धौलपुर जिले से गुजरने वाली चंबल नदी इस समय रौद्र रूप में दिख रही है. चम्बल नदी का जलस्तर बढ़कर इस समय 139.80 पर पहुंच गया है जो कि खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर है. नदी में आए उफान से जिले के भमरौली और सहारनपुर गांव को जाने वाली संपर्क सड़कों पर पानी आ गया है. ऐतिहातन प्रशासन के आला अधिकारी और पटवारी मौकों पर नजर बनाए हुए है.
निचले स्थानों पर अलर्ट जारी:
वहीं निचले स्थानों पर ग्रामीणों को अलर्ट भी कर दिया है. पानी की लगातार हो रही वृद्धि से इस समय हालात यह है कि पानी चंबल नदी पर बने पुराने पुल से टकराता हुआ चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि नदी का जलस्तर अभी और भी बढ़ेगा अगर नदी में पानी और अधिक बढ़ता है तो संभवतय नदी पर बने हुए पुराने पुल के डूबने के भी आसार हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है. वहीं जिन स्थानों में पानी भरने की संभावना है वहां भी पटवारियों की तैनाती कर दी गई है. चंबल नदी के विहंगम दृश्य को देखने के लिए सुबह से ही शहर भर से लोगों का एनएच 3 पर जुटना शुरू हो गया है. हालांकि पुलिस प्रशासन के मौके पर मौजूद होने के चलते पुराने पुल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
...विनोद तिवारी फर्स्ट इंडिया न्यूज धौलपुर