जयपुर: राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. बूंदाबूंदी से शुरू हुई बारिश धीरे—धीरे तेज हो गई. जिसके बाद तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जयपुर में कई जगहों पर ओलावृष्टि और बारिश अभी भी जारी है. जयपुर के झोटवाड़ा,पांच्यावाला,वैशाली नगर,खातीपुरा में ओलावृष्टि हुई. जबकि सी स्कीम,सोडाला,मानसरोवर,22 गोदाम,टोंक फाटक इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
तापमान में गिरावट:
एक बार फिर से सर्दी बढने के आसार जताए जा रहे है. आपको बता दें कि एक-दो दिन से गर्मी बढने लग गई थी. दिन का तापमान बढने की वजह से गर्मी का अहसास होने लग गया था. आज दोपहर हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रहे है.
निर्भया के दोषियों का नया डेथ वारंट जारी, 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे दी जाएगी फांसी
प्रदेश में कई जगहों पर ओले और बारिश:
जयपुर के कई इलाकों में ओलावृष्टि की खबर सामने आई है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा. प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की खबर सामने आ रही है. वहीं बुधवार को जयपुर के चाकसू इलाके कोटखावदा में ओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई.