करौली। जिला मुख्यालय जिले के सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क दुग्ध योजना के तहत बच्चों को दूध पिलाया गया। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी सचिव राजेश यादव ने बच्चों को दूध पिलाकर की। इस मौके पर कलेक्टर अभिमन्यु कुमार नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रभारी सचिव ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए दूध योजना को सरकार की महति योजना बताया। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधारने का दावा करते हुए अभिभावकों को बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने का संदेश दिया। कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने कहा कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में दुग्ध योजना की बेहतर क्रियान्विति के निर्देश दिए गए हैं। दूध की गुणवत्ता का नियमित पर्यवेक्षण किया जाएगा । इस मौके पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दूध पिलाया गया।