अजमेर: गरीब नवाज के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई, यह चादर राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ खानू खान बुधवाली दरगाह लेकर पहुंचे.
चादरें पेश करने का सिलसिला जारी:
सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर देश के तमाम राजनेताओं की ओर से चादरें पेश करने का सिलसिला जारी है, तो वहीं शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर ओर अकीदत के फूल पेश किए.
पीएम मोदी ने रखी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला, लागत 15 हजार करोड़
गहलोत ने दी उर्स की मुबारकबाद:
गहलोत की ओर से यह चादर राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने पेश की, उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का भेजा गया सन्देश पढकर सुनाया. जिसमें गहलोत ने प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना करते हुए सभी को उर्स की मुबारकबाद दी. गहलोत की चादर में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.