जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कोविड-19 के एक नए स्वरूप (वेरिएंट) के मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसकी रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करनी चाहिए.
रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2 के कई मामले भारत में भी आए हैं। यह डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक तेजी से फैलता है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 25, 2021
गहलोत ने ट्वीट किया, रूस और ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस एवाई.4.2 के कई मामले भारत में भी सामने आए हैं. यह डेल्टा स्वरूप से भी अधिक तेजी से फैलता है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि केन्द्र सरकार को इसकी समय पर रोकथाम के लिए दूसरे देशों के अनुभवों के आधार पर एसओपी तैयार करके जारी करनी चाहिए.
केन्द्र सरकार को समय रहते हुए दूसरे देशों के अनुभव के आधार पर इसकी रोकथाम के लिए SOP तैयार कर जारी करनी चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 25, 2021
उन्होंने लिखा, शुरुआत में डेल्टा स्वरूप के भी इक्का-दुक्का मामले सामने आए थे, लेकिन इसे पूरे देश में फैलने में समय नहीं लगा था. डेल्टा स्वरूप जैसा अनुभव इस बार न हो, इसके लिए पूरी तैयारी आवश्यक है.