चूरू: प्रदेश की चूरू जिला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर विद्युत विभाग सहायक अभियंता बीदासर कार्यालय के शिकायत अटेंडेंट को ट्रैप किया. जानकारी के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण विभाग सहायक अभियंता कार्यालय के उपभोक्ता शिकायत अटेंडेंट आरोपी रामसिंह को 15000 रुपए की राशि सहित ट्रैप किया है.
आरोपी उपभोक्ता शिकायत अटेंडेंट रामसिंह ने परिवादी शंकरलाल मेघवाल से उसके मामा भंवराराम मेघवाल निवासी ढ़ाणी कालेरान के घरेलू बिजली कनेक्शन करवाने की एवज में 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
एसीबी से शिकायत के बाद शिकायत का सत्यापन के बाद आज सहायक अभियँता कार्यालय बीदासर में आरोपी ने परिवादी को कार्यालय मे रिश्वत के रुपए देते समय एसीबी चूरू एडिशनल एसपी आनंदप्रकाश स्वामी की टीम ने आरोपी उपभोक्ता शिकायत अटेंडेंट रामसिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके पेंट की जेब से 15000 रुपए की रिश्वत राशि जब्त की.