Odisha Weather: ओडिशा में ठंड ने दी दस्तक, उदयगिरि में पारा 7.2 डिग्री तक लुढ़का

भुवनेश्वर: ओडिशा में मंगलवार को मौसम सर्द रहा और यहां कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में न्यूनतम तापमान सबसे कम (7.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.

कोरापुट जिले के सिमिलिगुडा में पारा नौ डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार राज्य में 20 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. कंधमाल के फुलबनी में 10.5 डिग्री सेल्सियस तथा कंधमाल के डारिंगबाड़ी एवं कालाहांडी के भवानीपटना में 11-11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

अधिक ठंड पड़ने का अनुमान व्यक्त किया:
जिन अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई वे सुंदरगढ़ के कीरि (11.5 डिग्री), संबलपुर के चिप्लिमा (12), झारसुगुडा (12.6) , क्योंझर (13) और बारगढ़ (13) हैं. भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तथा कटक में 16.4 डिग्री रहा जो सामान्य से क्रमश: 3.6 और 2.2 डिग्री कम है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन-चार दिनों के दौरान पश्चिमोत्तर से शुष्क शीत हवा चलने के कारण अधिक ठंड पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. सोर्स-भाषा