कोटा। निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ कोटा में आज शहर कांग्रेस और व्यापार महासंघ द्वारा बंद सफल रहा वहीं दोपहर तक भी बाजार बंद रहे। हालांकि बंद के दौरान नयापुरा-महावीर नगर समेत कुछ स्थानों पर समर्थकों की दुकानदारों से झड़पें भी हुई। वहीं गुमानपुरा स्थित केईडीएल के कंपनी कार्यालय के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भी पुलिस से झड़प भी हो गयी और मौके पर आनन-फानन में कई थानों का पुलिस जाप्ता तैनात करना पड़ गया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश मंत्री रविप्रतापसिंह के नेतृत्व में पूरे शहर में घूमकर रैली निकाल कर कंपनी कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर फूंक कर अपना आक्रोश जताया। आपको बता दें कि कोटा के लोग घरों में कंपनी द्वारा लगाए स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं। आज बंद के दौरान शिक्षण संस्थानों से लेकर कोर्ट,कृषिमंडी, पेट्रोल पंप से लेकर बाजार तक पूरी तरह से बंद रहे।
संबंधित खबरें भी पढ़े : निजी बिजली कंपनी के खिलाफ कोटा बंद निजी बिजली कंपनी के खिलाफ जल सत्याग्रह बिजली कंपनी कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता ने कराया मुंडन स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर