जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता अजय माकन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि धनबल से सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोग वोट डालने से पहले सोचेंगे कि हम वोट डालने जा रहे हैं उसके बाद धनबल का उपयोग करके कुछ लोग हमारे मत को बदल सकते हैं तो क्यों वोट दें. हम सब को मिलकर लोकतंत्र बचाने की जरूरत हैं. जब एसओजी की टीम हरियाणा पहुंची तो उन्हे रोक दिया गया.
5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी जाएंगे भूमि पूजन के लिए अयोध्या
वॉयस सैम्पल क्यों नहीं देना चाहते:
विधायकों को भागने का मौका दिया गया. अगर बीजेपी का रोल नहीं है तो बीजेपी के प्रदेशों में ही विधायक क्यों जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किस प्रकार से SOG की टीम मानेसर गई. हरियाणा पुलिस ने रोक दिया. वहां से विधायकों को निकाल दिया गया. खबर आई कुछ दूसरे होटल में और कुछ कर्नाटक चले गए. फोन टैपिंग मामले पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि ACB ने गजेन्द्र सिंह,भंवर लाल शर्मा ,संजय जैन के खिलाफ जांच की है. इसमें गलत क्या है, वॉयस सैम्पल क्यों नहीं देना चाहते है.
कांग्रेस ने भाजपा से पूछे पांच सवाल
गजेन्द्र सिंह का नाम FIR में आ गया फिर वो क्यों केंद्र में मंत्री बने हुए हैं? उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिये?, उन्हें आगे बढ़कर वॉयस सैम्पल देना चाहिये?
भंवर लाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह का सैम्पल लेने से क्यों रोका जा रहा?
क्या केन्द्र CBI की धमकी इसलिए दे रही क्योंकि इसमें और बडे नेता शामिल है?
क्या भाजपा को ये नहीं बताना चाहिये कि ये काला धन कहां से आ रहा ?
अगर भाजपा की कोई भूमिका नहीं है तो केंद्र से लेकर हरियाणा सरकार क्यों मदद कर रही?
लालसोट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हनी ट्रैप मामले में 4 लोगों को किया गिरफ्तार