नोएडा: नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में पदस्थ एक कांस्टेबल को धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर कस्बे में रहने वाले सीबीआई के कांस्टेबल सुदेश नागर को धोखाधड़ी व धमकी देने के मामले में सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा है. सोर्स- भाषा