नई दिल्लीः अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि न होने के बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं. विद्यार्थी (58) की जांच में 11 मार्च को संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें प्रदेश के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ट्वीट करके दी जानकारी
Hey... I have tested Covid NEGATIVE..
— Ashish Vidyarthi (@AshishVid) March 20, 2021
Thank you for you love and prayers... Thank you @MaxHealthcare Team @DrVivekNangia #covidwarriors #COVID19India..
Let's all stay on purpose and stay AMAZING.. Come what may... Let's spread hope and Cheer...
Let this be the season of Hope! pic.twitter.com/KNfJdn3wQb
गौरतलब है कि उन्होंने कल 30 सेकंड का वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी जांच में 11 मार्च को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, अब मैं संक्रमण मुक्त हूं. यह दसवां दिन है. मैं राहत महसूस कर रहा हूं.
A change in guard each 15days. They go into quarantine..This set end their tour of duty, today.. I will most probably be out before they return to carry on their service.. A thank you moment with them. #covidwarriors
— Ashish Vidyarthi (@AshishVid) March 15, 2021
Day 4... I am doing great.
Alshukran Bandhu Alshukran Zindagi! pic.twitter.com/9MCTCAVTD8
इन फिल्मों से मिली शोहरत
उन्होंने आगे कहा था कि आपके प्रेम और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। मेरा शुगर लेवल थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो रहा है लेकिन वह एक दो दिन में स्थिर हो जाएगा. विद्यार्थी को द्रोहकाल, 1942: ए लव स्टोरी और इस रात की सुबह नहीं जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है.