जयपुर: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह भले ही सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं, मगर इस खबर से राजस्थान के कुछ सांसद और परेशान हो गए है. दरअसल, ओम माथुर दुष्यंत सिंह के ठीक पास में बैठे हुए थे. राष्ट्रपति भवन में अल्पाहार के कार्यक्रम में माथुर दुष्यंत के करीब दिखे थे. ऐसे में अब ओम माथुर समर्थकों में इस बात की चिंता है. अलबत्ता ओम माथुर भी स्वयं की जांच करवाएंगे. वहीं दुष्यंत किरोड़ी लाल मीणा और अर्जुन लाल मीणा से भी ज्यादा दूर नहीं थे.
अपनी जिम्मेदारी समझे, राजस्थान में तत्काल लागू करें जनता कर्फ्यू! अगले 72 घंटे काफी क्रिटिकल
दुष्यंत ने कनिका कपूर के साथ पार्टी अटेंड की थी:
बता दे कि बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने कोरोना पीड़ित सिंगर कनिका कपूर के साथ एक पार्टी अटेंड की थी. इसके बाद दुष्यंत सिंह ने कई सांसदों से मुलाकात की थी. यहां तक कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी. सांसद दुष्यंत सिंह ने और उनकी मां वसुंधरा राजे जिन्होंने रविवार को पार्टी अटेंड की थी खुद को आइसोलेट कर लिया है. अब इसके बाद कई सांसद खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं जो कि पिछले हफ्ते दुष्यंत सिंह से मिले थे.
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ता जा रहा दायरा, पिछले 12 घंटे में 6 नए पॉजिटिव केस