बांसवाड़ा: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. रविवार को कोरोना के मामले बढकर 751 हो गए है. वहीं अब तक कोरोना की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. खबर प्रदेश के बांसवाड़ा जिले से, यहां पर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है. बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है. शनिवार देर रात को 15 लोगों के ओर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. यहां पर चिंता जनक बात यह है कि यहां पर 6 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले है. इसके बाद बच्चों को लेकर ज्यादा चिंता जताई जा रही है.
राजस्थान में मरीजों की संख्या हुई 751:
प्रदेशभर में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़कर 751 पहुंच गया है. प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 51 नए मामले सामने आए है. रविवार सुबह 9 बजे तक के आंकड़े जारी हुए है. रविवार सुबह 9 बजे तक 51 मामले सामने आये है. राजधानी जयपुर से 15 केस, बांसवाड़ा जिले से 15, बीकानेर से 8, जोधपुर से 8, सीकर जिले से एक, हनुमानगढ़ से पहले दो केस कोरोना के सामने आये है. जैसलमेर से एक केस, चूरू से एक मामला सामने आया है. अब राजस्थान के 25 जिले कोरोना प्रभावित हो गए है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
जयपुर में तीन सौ से पार पहुंचा ग्राफ:
प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे है. यहां पर कोरोना के 316 मामले हो गए है. जयपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है. हर रोज आंकडे बढते जा रहे है.