नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली का तुग़लकाबाद एक्सटेंशन शहर में तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. यहां गली नंबर 26 में कोरोना के 35 नए केस मिले है. ऐसे में अब दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ा इजाफा हो गया है. दिल्ली में अब कुल 1893 लोग संक्रमित हो गए है.
Covid-19 Updates: पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए, देशभर में संक्रमितों की संख्या 15712 हुई
परचून की दुकान का मालिक मिला था पॉजिटिव:
देश की राजधानी के तुगलकाबाद में 35 नए मामले सामने आने के बाद अब यहां 38 लोग पॉजिटिव हो गए हैं. पहले 3 लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिसमें एक परचून की दुकान का मालिक था. इसके बाद यहां 94 लोगों की मेडिकल जांच हुई जिसमें 35 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. नए कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अब गली को सील कर दिया गया है. इससे पहले मरकज़ और चांदनीमहल इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे.
देशभर में पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए:
वहीं देशभर में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में अब देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है. वहीं 2231 लोग अब तक ठीक हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है.
पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या बढ़कर 160,000 से अधिक हुई:
दिसंबर में चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 160000 के पार हो गया है. इसमें से अकेले यूरोप में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.