नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि कोरोना वायरस (Covid Virus) महामारी बहुत खतरनाक है. यह वायरस तेजी से बदल रहा है और हमारी प्रतिक्रिया की परीक्षा (Exam) ले रहा है क्योंकि वायरस के नए स्वरूप ज्यादा संक्रामक और संवेदनशील (Infectious and Sensitive) हैं. भारत दूसरी लहर (Second Wave) से अभी उबर रहा है जिसने हमारी चिकित्सा प्रतिक्रिया (Medical Response) को सीमित कर दिया, लेकिन महामारी के विनाशकारी असर अभी सामने आ रहे हैं.
यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि विश्व अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर बढ़ें और यह सुनिश्चित हो कि इसमें कोई भी पीछे न छूटे. मेरा मानना है कि यह तभी संभव है जब पूरे मानव समुदाय को टीका लग जाए. सिंह ने आसियान के साथ भारत के गहरे संबंध पर भी बात की और कहा कि नयी दिल्ली क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने में समूह की केंद्रीयता को महत्ता देता रहा है.
उन्होंने साइबर हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि रैंसमवेयर, वानाक्राई हमलों और क्रिप्टो मुद्रा चोरी की घटनाओं से ये बड़े पैमाने पर दिखाई देते हैं और यह चिंता की बात है।