जयपुर: प्रदेश में कोविड-19 को लेकर गुरुवार रात गहलोत कैबिनेट की बैठक करीब 3 घंटे तक चली. इस बैठक में प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और दवाइयों की कमी को लेकर मंथन हुआ. बैठक में केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई. प्रदेश में कोविड-19 के मद्देनजर मंत्रियों को भी जिलेवार जिम्मेदारी दी जाएगी.
#Jaipur: 3 घंटे तक चली गहलोत कैबिनेट की बैठक
— First India News Rajasthan (@1stIndiaNews) April 22, 2021
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और दवाइयों की कमी को लेकर हुआ मंथन, केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की...#Covid19 #CoronaPandemic #CoronaSecondWave pic.twitter.com/MAZwtgZXq7
फ्री वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा:
कैबिनेट की बैठक में फ्री वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई. पहले केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाया जाएगा. अगर केंद्र फ्री वैक्सीनेशन की मांग नहीं मानता है, तो फिर राजस्थान सरकार अपने स्तर पर फैसला लेगी. हालांकि CM गहलोत ने कैबिनेट में साफ किया. प्रदेश की जनता को किसी भी मेडिकल सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.
ऑक्सीजन और दवाई को लेकर केंद्र कर रहा राजस्थान से भेदभाव:
कैबिनेट के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऑक्सीजन और दवाई को लेकर केंद्र राजस्थान से भेदभाव कर रहा है. गुजरात को ज्यादा ऑक्सीजन और दवाई दी जा रही है. जबकि राजस्थान को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन व दवाई नहीं मिल रही हैं.