मालपुरा(टोंक): जिले के मालपुरा कस्बे में विजयादशमी के जुलूस के समय अराजक तत्वों द्वारा किए गए पथराव के बाद कस्बे में कर्फ्यू जारी है. पथराव मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बुधवार को दिनभर हालात सामान्य रहे. अधिकारी लगातार कस्बे का दौरा कर रहे हैं तथा हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव पैदा हो गया था:
बता दें कि यहां विजयादशमी पर मंगलवार को निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव पैदा हो गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रावण के पुतला दहन से इनकार कर दिया और विधायक के नेतृत्व में अजमेर रोड पर थाने के सामने धरने पर बैठ गए. पहले तो प्रशासन ने समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने तो रात करीब ढाई बजे सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. गुपचुप तरीके से बुधवार सुबह 4 बजे पुतले का दहन करा दिया. इसके बाद तनाव की स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने सुबह 5 बजे इंटरनेट बंद करा दिया और कर्फ्यू लगा दिया. कर्फ्यू के चलते बुधवार को समाचार पत्रों का वितरण भी नहीं हो पाया.
कर्फ्यू के कारण मालपुरा से गुजरने वाली बसों को डायवर्ट किया:
कर्फ्यू के कारण मालपुरा से गुजरने वाली अन्य आगारों की बसों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे में प्रवेश बंद कर दिया. बसों को दूसरे मार्गों से डायवर्ट कर दिया गया. शिक्षा विभाग की ओर से मालपुरा में 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक राउप्रावि बृजलाल नगर मालपुरा में होने वाले राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी स्थगित कर दी गई.