महवा(दौसा): महवा थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ रिश्ते में चाचा लगने वाले पिता की मौसी के लड़के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता 3 जून की रात 9 बजे खेत मे शौच के लिए गई इसी दौरान आरोपी ने युवती को पकड़ कर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. 6 जून को आरोपी पुनः पीड़िता के घर पहुंचा और गलत काम के लिए दबाव बनाया. इस दौरान पीड़िता की मां आ जाने पर आरोपी भाग गया.
आरोपी पीछे से पीड़िता के घर में आग लगाकर भाग गया जिसमें घरेलू सामान जल गया:
रिपोर्ट में बताया कि वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो आरोपी पीछे से पीड़िता के घर में आग लगाकर भाग गया जिसमें घरेलू सामान जल गया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.