राजसमंद: जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के बड़ा भानुजा के पास काडो का गुडा गांव में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार खमनोर के काडो का गुडा गांव में एक सूने मकान में वृद्ध पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में लाश पड़ी मिली, लाश करीब 3 दिन पुरानी बताई गई है. हत्या कर हत्यारे ने मकान में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया. जब लाश की दुर्गंध फैली उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची खमनोर थाना पुलिस की उपस्थिति में घर के ताले तोड़े गए और सामने खून से लथपथ दोनों वृद्ध दंपती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया.
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कर रही कई पहलुओं की जांच:
उसके बाद खमनोर थाना अधिकारी द्वारा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर एसपी भवन भूषण यादव और एडिशनल एसपी राजेश गुप्ता ने मौका मुआयना कर गहनता से जांचा शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पहलुओं से जांच कर रही है और कई संदिग्धों को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है, लेकिन डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.