नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने तीन दिवसीय फ्रांस दौरे पर रवाना हो गए हैं. रक्षा मंत्री का यह दौरा खास है, क्योंकि वे कल भारत के लिए पहला राफेल विमान प्राप्त करेंगे. कल भारतीय वायुसेना दिवस भी है और दशहरा भी, इसी के चलते इस अवसर पर राजनाथ सिंह फ्रांस की मशहूर पोर्ट सिटी बोर्डो में 'शस्त्र पूजा' भी करेंगे.
Defence Minister Rajnath Singh leaves from Delhi for Paris on a three day visit to France. He shall attend the Annual Defence Dialogue and the Induction Ceremony of #Rafale. (earlier visuals) pic.twitter.com/X4aJdiPe8F
— ANI (@ANI) October 7, 2019
इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों से भी मिलेंगे. फ्रांस के मेरीग्नैक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फ्रांस पहला राफेल विमान सौंपेगा. इस कार्यक्रम में फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भी हिस्सा लेंगी. इस राफेल विमान में राजनाथ सिंह उड़ान भी भरेंगे. इस कार्यक्रम के बाद 'एनुअल डिफेंस डायलॉग' का आयोजन होगा जिसमें राजनाथ सिंह और फ्लोरेंस पार्ले रक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे. वहीं 9 अक्टूबर को राजनाथ सिंह फ्रेंच डिफेंस इंडस्ट्री के सीईओ को संबोधित करेंगे.