जयपुर VIDEO: कोरोना गोन, डेंगू ऑन ! राजस्थान में खौफनाक होते डेंगू के डक की तस्वीर, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: कोरोना गोन, डेंगू ऑन ! राजस्थान में खौफनाक होते डेंगू के डक की तस्वीर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में कोरोना के तेवर जहां नरम हुए है, वहीं दूसरी मौसमी बीमारियों ने आमजन को फिर से दिक्कतों में डाल दिया है.बरसाती सीजन खत्म होने के साथ ही राजस्थान की जनता एकबार फिर मौसमी बीमारियों की चपेट में है.सर्वाधिक खौफ डेंगू ने फैला रखा है, जिसके चलते राजधानी जयपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में हाउसफुल जैसे हालात पैदा हो गए है.प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल के मेडिसीन विंग की बात की जाए तो वहां सभी वार्ड के बैड फुल है.ऐसे में मरीजों के दबाव को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने कोरिडोर में वैकल्पिक व्यवस्थाएं तो की है, लेकिन वहां भी मरीजों को धरती पर ट्रीटमेंट कराना पड़ रहा है.कमोबेश ऐसे ही हालात बच्चों के सबसे बड़े जेके लोन अस्पताल में भी मौजूद है, जहां एक-एक बेड पर तीन तीन बच्चे ट्रीटमेंट करवा रहे है.

जयपुर से अधिकांश बड़े निजी अस्पतालों में तो मरीजों को यह कहकर प्रवेश ही नहीं दिया जा रहा है कि बैड उपलब्ध नहीं है.ऐसे गंभीर हालात के बीच फर्स्ट इंडिया की टीम ने प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के ओपीडी से लेकर आईपीडी तक का दौरा किया और वहां मरीजों की दिक्कतें, चिकित्सकों की चुनौतियों समेत हर पक्ष का हाल जाना.

25 दिन में 2500 डेंगू मरीज !
-प्रदेश में खौफनाक होते डेंगू के डक की तस्वीर
-चिकित्सा विभाग के आंकड़ों को देखे तो 20 सितम्बर तक थे 2072 केस
-लेकिन महज 25 दिन में यह आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 5500 के आसपास
-हालांकि, फील्ड में जिस तरह से सामने आ रहे डेंगू के केस
-उससे तो आंकड़ा काफी अधिक पहुंचने का अंदेशा
-ऐसे में सवाल ये कि क्या बीमारी की मॉनिटरिंग में हो रही कोई चूक ?

सरकारी आंकड़ों में काबू, अस्पताल में बेकाबू डेंगू !:
-कोरोना के बाद अब डराने लगी डेंगू की भयावह तस्वीर
-सरकारी आंकड़ों को देखते तो डेंगू के केस नहीं ज्यादा
-प्रदेश में इस साल अब तक सामने आए 5500 के आसपास केस
-इस दरमियान सात लोगों की हो चुकी है डेंगू से मौत
-जबकि जिस तरह से अस्पताल में बैड हो रहे फुल, घर-घर दिख रहे बीमार
-उससे अंदेशा ये कि काफी अधिक फैल रहा फील्ड में डेंगू का प्रकोप

मौसमी बीमारियों पर चिकित्सा विभाग की चुप्पी:
-कोरोना मैनेजमेंट की आड में दूसरी बीमारियों पर फोकस कम
-हालात ये कि पिछले काफी समय से विभागीय वेबसाइट "बेखबर"
-स्वाइन फ्लू, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस समेत
-अन्य मौसमी बीमारियों की सूचना नहीं की जा रही वेबसाइट पर अपडेट
-जबकि वेबसाइट पर विशेष तौर पर बताया गया सूचना का लिंक
-ताकि प्रदेश की जनता को मिल सके हर बीमारी के बारे में सटीक सूचना
-क्या निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ के के शर्मा देंगे इस अनदेखी पर कोई ध्यान ?

डेंगू के ये लक्षण : अचानक बुखार आना, सिर में आगे की तरफ तेज दर्द, आंखों के पीछे व आंखों के हिलने में दर्द, मांसपेशियों जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता न चलना व भूख न लगता
डेंगू से बचाव : घर में मच्छरों को न पनपने दें.किसी भी जगह पानी एकत्र न होने दें....पूरे शरीर को ढककर रहे.बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें.

और पढ़ें