मुंबई: वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक ले ली है. उन्होंने इसके लिये पात्र लोगों से भी ऐसा करने की अपील की.
धर्मेंद्र (86) ने ट्विटर पर 35 सेकेंड का वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें वह अपने आवास पर डॉक्टरों की एक टीम से बूस्टर खुराक लेते देखे जा सकते हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, 'हर किसी के लिये बूस्टर खुराक लेना जरूरी है. इसमें कोई हर्ज नहीं. मास्क लगाते रहें. सभी चिकित्सकों का आभार.'
Friends, humble request 🙏 please take the booster dose. pic.twitter.com/ES0vcJtQww
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 12, 2022
उन्होंने वीडियो क्लिप के साथ लिखा, 'दोस्तों, आपसे विनम्र निवेदन है कि बूस्टर खुराक लें.' धर्मेंद्र का पिछले साल अप्रैल में टीकाकरण पूरा हो गया था. करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में वह नजर आएंगे. सोर्स- भाषा