टोंक: टोंक में 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महेंद्र उर्फ धौल्या मीना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है.
स्कूल बेल्ट से गला घोटकर बच्ची की हत्या:
दरअसल आरोपी ट्रक ड्राइवर बच्ची के गांव में ही रहता है. स्नीफर डॉग की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची है. पुलिस ने आधिकारिक तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मामले में खुलासा भी किया है. बता दें कि दरिंदगी की इस वारदात में महज 6 साल की मासूम छात्रा से रेप करने के बाद उसके ही स्कूल बेल्ट से गला घोटकर बच्ची की हत्या कर दी गई. मासूम का शव रविवार को बबूल की घनी झाड़ियों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में जमकर आक्रोश फैल गया. पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वारदात के बाद बच्ची के कपड़ों पर काफी खून मिला.