जयपुर: फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी द्वारा प्रायोजित एवं आईडीबीआई बैंक के सह प्रायोजन से आयोजित Digital Baal Mela season 2 में बच्चे हर दिन राजनेताओं,मंत्रियों से संवाद कर रहे है. ऐसे में आज बच्चों को राजनीति का विशेष पाठ पढ़ाने आ रहे हैं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा. जो शाम 4 बजे डिजिटल बाल मेला के गूगल मीट पर बच्चों संग संवाद करेंगे. इस संवाद का विषय 'जनता का मर्ज,सरकार का फर्ज' पर आधारित है. जिसमें बच्चे अपनी सेहत के बारें में बात करेंगे.
संवाद में बच्चे स्वास्थ्य मंत्री की आगामी योजनाओं के बारें में विस्तार से जान सकते है. तो वही मेडिकल या जनता की सेहत को लेकर बच्चों को किसी प्रकार का सुझाव या राय साझा करनी है तो वो मंत्री जी से अपने मन की बात कर सकते है. हर दिन की तरह ये मंच एक बार फिर से मंत्रीजी से बच्चों को सीधे सवाल—जवाब करने का मौका दे रहा है. डिजिटल बाल मेला का ये विशेष संवाद बच्चों को ना सिर्फ उनकी सेहत के बारें में कुछ नया सीखाएगा बल्कि इस दौरान बच्चे राजनीति के एक नये पहलू से रूबरू होंगे.
जाहिर है कि कोरोना काल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने अपने राज्य में काफी सराहनीय काम किया है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी में स्वास्थ्य मंत्री का क्या कहना है....उन्होनें सरकार की तरफ से जनता के लिए क्या तैयारियां की हुई हैं.....जैसी बातों को बच्चे विस्तार से इस संवाद में जानेंगे.
15 जून से शुरू हुआ था बच्चों संग राजनेताओं का सीधा संवाद:
'बच्चों की सरकार कैसी हो' में बच्चे हर दिन राजनेताओं से बात कर राजनीति के हर पहलू को समझ रहे है. ऐसे में इस संवाद की शुरूआत श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली से हुई जिसके बाद अभी तक बच्चों संग संवाद में बीजेपी के युवा विधायक रामलाल शर्मा,सूजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल,छात्र नेता ललित यादव,विधायक अविनाश गहलोत,योगा ट्रेनर दिव्या शेखावत,अमेरिका की एल्डरमैन बनी भारतीय मूल की श्वेता बैद, मनोचिकित्सक डॉ अनीता गौतम, विश्वप्रसिद्ध रूमा देवी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान,सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती,राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,डॉ अजयवर्धन आचार्य,मनोवैज्ञानिक डॉ मनीषा गौड़,पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी,डॉ सुभाष गर्ग,पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज. तो वही आरजे कार्तिक ,राज्यसभा सांसद नीरज डांगी और बच्चों को राजपरिवारों का लोकतंत्र में योगदान बताने के लिए राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने बच्चों से सीधा संवाद किया. इसके अलावा आईपीएस पंकज चौधरी और नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, विधायक राजकुमार रोत, वही सुबोध स्कूल की प्रिंसिपल कमलजीत यादव,अध्यक्ष दामोदर प्रसाद गोयल, सीडब्ल्यूसी रघुवीर सिंह मीणा,उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,रुक्क्षमणी कुमारी, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला तो वही विधायक डॉ अशोक लाहोटी,फिटजी हेड ध्रुव कुमार बनर्जी, चितौड़गढ़ सांसद सी.पी जोशी ने भी बच्चों से संवाद किया.
राजस्थान विधानसभा जाएंगे बाल राजनीति में शामिल हो रहे विजेता बच्चे:
14 नवंबर को बाल राजनीति में शामिल हो रहे विजेता बच्चों को राजस्थान विधानसभा के विशेष बाल सत्र में जाने का मौका दिया जाएगा. जहां बच्चे अपनी सरकार और उनकी कार्यविधि को करीब से जानेंगे.ये बच्चों के लिए एक बड़ा मौका है जिसके लिए बच्चों को सिर्फ अपने मन की बात देश के सामने लाने के लिए डिजिटल बाल मेला में अपनी एंट्री भेजनी है और फिर देश जानेंगा बच्चों की जुबानी 'बच्चों की सरकार कैसी हो'..
Digital Baal Mela 2021 की वेबसाइड के साथ अब बच्चे व्हॉटसप पर भी भेज सकते है अपनी एंट्री:
'डिजिटल बाल मेला सीजन2' में 'बच्चों की सरकार कैसी हो' की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके लिए बच्चे रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइड www.digitalbaalmela.com के साथ ही डिजिटल बाल मेला के व्हॉटसप नंबर 8005915026 पर भी अपनी एंट्री भेज सकते है.