जयपुर: राजस्थान में अब स्कूलों के नये सत्र की शुरूआत अप्रेल से होने जा रही है और अगले सेशन में राजस्थान में किताबों का स्वरूप बदलने जा रहा है. अब राजस्थान में एनसीईआरटी की किताबें पढाई जायेगी, जिसे आरसीईआरटी का नाम दिया गया है. पीसीसी में मीडिया से बातचीत में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने यह जानकारी दी.
कम होगा बच्चों के बैग का वजन:
दरअसल आज उन्होंने पीसीसी में जनसुनवाई की. डोटासरा ने कहा कि नवाचारों को लेकर इजाजत भी मिल चुकी है और उसकी फीस भी शिक्षा विभाग ने जमा करवा दी है. सिलेबस तैयार हो चुका है और आगामी एक सप्ताह में राजस्थान में नयी किताबें छपकर पाठय पुस्तक मण्डल में पहुंच जाएंगी, जिन्हे स्कूलों में भिजवा दिया जायेगा. वहीं कक्षा एक से लेकर पांच तक का भी किताबों का पूर्नरीक्षण का काम पूरा हो चुका है, इसके साथ ही खास बात ये है कि इस बार एक से पांच तक के बच्चों के स्कूल बैग का वजन सरकार कम करने जा रही है. किताबों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि एक से पांच तक की कक्षा के बैग का जो वजन 5 किलो 900 ग्राम था, वो कम होकर अब अगले सत्र से 2 किलों 200 ग्राम रह जायेगा. डोटासरा ने कहा कि बच्चों के सेहत और स्वास्थ्य के मद्देनजर यह सरकार का बड़ा कदम होगा.